बगहा, अक्टूबर 9 -- नौतन, एक संवाददाता। बाजार में लागतार हो रहे अवैध पक्के निर्माण से सड़क सिकुड़ता जा रहा है। प्रशासन के नाक के नीचे अतिक्रमणकारी जमीन को कब्जा कर पहले फूस की झोपड़ी और अब पक्के मकान का निर्माण कार्य धड़ल्ले से करा रहे हैं। चाहे वह सैरात की जमीन हों या सड़क किनारे सरकारी जमीन, जिधर भी देखा जाए उधर पक्के निर्माण कार्य शुरू हैं। इससे नौतन-गोपालगंज मुख्य सड़क पर प्रत्येक दिन भीषण जाम लग रहा है। सड़क किनारे दुकानों के फटकी और बाइक पार्किंग से बड़ी गाड़ियों के आवाजाही के दौरान घंटों जाम की समस्या उत्पन्न रहतीं हैं। अतिक्रमण के कारण सड़क नौतन-गोपालगंज संकड़ी हुई है। इस बावत भेड़िहरवा के अरुण कुमार सिंह ने सीओ को आवेदन देकर बाजार की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मेरी जमीन नौतन बाजार सैरात के सटे पश्चिम ...