बगहा, अक्टूबर 14 -- नौतन, एक संवाददाता। नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में सोमवार को पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें पंचायत के युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। बैठक का उद्देश्य पंचायत स्तर पर युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना और स्थानीय स्तर पर विकास की संभावनाओं को पहचानना था।इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन के "समृद्धि प्रोजेक्ट" के प्रोग्राम लीडर दिव्यांक श्रीवास्तव,गांधी फेलो योगीता राऊत, पंचायत सचिव तथा पंचायत के कई युवा शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में फाउंडेशन की ओर से संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और समृद्धि प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण समुदायों में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।योगीता राऊत ने बैठक के दौरान युवाओं को संबोधित करते ह...