सीवान, सितम्बर 1 -- नौतन, एक संवाददाता। यूपी से बिहार में शराब की खेप लेकर जा रही चार पहिया वाहन समेत दो शराब तस्कर को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि यूपी की ओर से एक चारपहिया वाहन से शराब की बड़ी खेप बिहार में सप्लाई करने के लिए जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई। यूपी बिहार से जुड़ने वाली सभी मार्ग पर जांच करने लगी। इसी बीच स्थानीय बाजार के सोना नदी पुल के समीप यूपी की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को तलाशी के लिए रोका। तभी चालक व उसके साथ बैठा शराब तस्कर वाहन से उतरकर भागने की कोशिश किये। लेकिन पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद वाहन की जांच की गई। तो उसमें से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। इसके बाद शराब के साथ वाहन को जब्त कर थाने ले जाया गया। थानाध्यक्ष...