सीवान, जनवरी 29 -- नौतन/जीरादेई। एक संवाददाता। प्रखंड परिसर के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे ज्यादा बैंक कर्मियों एवं अंचल कर्मियों द्वारा अनियमितता के बारे में चर्चा की। प्रखंड उप-प्रमुख प्रसिद्ध कुमार ने अंचलाधिकारी को फोन कर बैठक में उपस्थित नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद बैंक कर्मियों एवं अंचल कर्मियों द्वारा अनियमितता बरतने ने का मुद्दा छाया रहा। इसको लेकर नौतन पंचायत के मुखिया एवं मुरारपट्टी पंचायत के मुखिया ने स्थानीय बाजार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में शिकायत करते हुए शाखा संचालक द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा सेंट्रल बैंक के कुछ ग्राहक सेवा केंद्रों को निर्धारित स्थान के अलावा दूसरे जगह पर सं...