सीवान, मई 9 -- नौतन,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के सिसवां गांव के एक युवक की मौत दुबई में हो गई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत युवक के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिसवां गांव निवासी सलीम अंसारी का पुत्र सद्दाम हुसैन है, जो नौकरी के सिलसिले में ढाई महीने पूर्व में दुबई गया था। दुबई में युवक किसी वर्कशॉप में काम करता था। इसी बीच गुरूवार की सुबह में मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि दुबई में ही उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। जहां पुत्र की मौत की खबर से पिता सलीम अंसारी तथा मृतक की मां मदीना खातून रो-रोकर कभी-कभी बेहोश हो जा रही है, तो कभी बेटे का नाम लेकर रोते-चिल्लाते हुए पागलों की तरह सड़क पर निकल जा रही है। वहीं मृत युवक की विधवा पत्...