सीवान, फरवरी 7 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना की खलवां पंचायत के बलवां में गोली चलने का मामला सामने आया है। फायरिंग की घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल कायम है। इसको लेकर बलवां गांव के सुबीर कुमार खरवार ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। सुबीर कुमार ने बताया कि विगत रात नौ बजे के आसपास घर के सभी सदस्य घर के छत पर भोजन कर रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर नीचे आए तो लेखा कि घर के खिड़की में लगा शीशा टूट गया है। इसके बाद 112 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के दौरान एक गोली व एक खोखा बरामद किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है। प्रथम दृष्टि से ऐसा प्रतीत होता है कि साजिश के तहत ऐसा करने की कोशिश मालूम हो रही ...