सीवान, अगस्त 20 -- जीरादेई, एक संवाददाता। नौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ सेमरिया नहर के 90 आरडी के समीप मंगलवार को नहर में उपलता हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव काफी हद तक सड़ गल गया था। इससे उसकी पहचान नही हो सकी है। नहर में उपलता महिला के शव को देख कर लोगो ने नौतन पुलिस को सूचना दी। सूचना के कुछ देर बाद नहर के पास पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला। शव काफी सड़ गल गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगो के अनुसार महिला की हत्या लगभग एक सप्ताह पहले की होने की आशंका बताई जा रही थी। लोगों की मानें तो महिला की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। शव नहर के तेज पानी के धारा में बहता हुआ रामगढ़ सेमरिया नहर के 90 आरडी के पास आ गया है। हालांकि, शव मिलने से लोगो मे हड़कंप मच गया। लोग आपराधिक घटनाओं से काफी डरे ...