बगहा, फरवरी 14 -- बेतिया/नौतन, हिसं/एसं। नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी गांव वार्ड नंबर 11में गुरुवार की सुबह घराड़ी की जमीन के झगड़ें में खींचा-तानी के दौरान एक 28 दिन के नवजात बच्ची की मौत हो गयी। इसको लेकर शुक्रवार की दोपहर तक दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। स्थानीय पंचों की मद्द से दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। मामला यह है कि मझौलिया के ढाब मझरिया गांव के ओमप्रकाश चौधरी की पत्नी सुरजीता देवी ने 28 दिन पूर्व बैरा परसौनी गांव स्थित मायके में एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद से वो मायके में ही रह रही थी। गुरुवार की सुबह में उसके पिता रामशकल चौधरी गुरुवार की सुबह 7 बजे अपने जमीन में खुट्टा हला रहे थे। जिसको लेकर रिंकी देवी और सरोज देवी उनके पिता रामशकल के साथ झगड़...