महाराजगंज, मई 3 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक ट्रेन का सफर करना काफी दुश्वारियों भरा हो चुका है। अधिकांश ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। एक-दो चल भी रही है तो वह भी कब जाएंगी, यात्रियों को पता ही नहीं चल पाता है। सुबह 9.40 बजे एक पैसेंजर ट्रेन फरेंदा स्टेशन तक संचालित हो रही है। जबकि शाम 6.55 पर नकहा स्टेशन के लिए एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन हो रहा है। अन्य ट्रेन के संचालक को निरस्त कर दिया गया है। या फिर वह समय से नौतनवा स्टेशन नहीं पहुंच रही हैं। नौतनवा गोरखपुर रेल खंड पर बीते 13 अप्रैल से एक-एक कर ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाना यात्रियों के लिए मुसीबत बन चुका है। पिछले कुछ दिनों से दोपहर 3 बजे नौतनवा से छपरा तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है। इस समय नौतनवा से गोरखपुर जाने के लिए प्...