महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- महराजगंज। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी को प्रदेश विधानसभा की प्राक्कल समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह समिति बजट और वित्तीय प्रावधानों की गहन समीक्षा कर राज्य के खर्चों और योजनाओं की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समिति में ऋषि त्रिपाठी समेत कुल 24 सदस्य नामित हैं। प्राक्कलन समिति का सदस्य नामित होने की अधिसूचना जारी होने के बाद ऋषि त्रिपाठी को नगर पालिका नौतनवा के अध्य्क्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पांडेय, प्रदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, दिलीप चौधरी, अजय अग्रहरी आदि ने बधाई दिया है। कहा कि विधायक त्रिपाठी को समिति में शामिल किया जाना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...