महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा करने पहुंचे कांवड़ियों का प्रशासन ने स्वागत किया। एसडीएम नवीन प्रसाद एवं सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कांवड़ यात्रा में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी बड़ी संख्या में भोले भक्त मौजूद रहे। नौतनवा रेलवे स्टेशन से 3 बजे गोरखपुर को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। भारतीय सीमा क्षेत्र के भोले भक्तों के साथ नेपाल के भी हजारों संख्या में भक्त बोल बम के लिए जाते हैं। नेपाल से आने वाले कांवड़ियों का जत्था बसों के अलावा ट्रेन से भी बड़ी संख्या में भक्त यात्रा करते हैं। कांवड़ियों का स्वागत करने एसडीएम नवीन प्रसाद एवं सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे और कांवड़ियों को फूल माला पहनाक...