महाराजगंज, जनवरी 30 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के लोहिया नगर में बुधवार की देर शाम एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर पड़ोसियों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच मृतका के भाई और बहन भी मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। महिला के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर जांच में जुट गई है। लोहिया नगर निवासी ओमप्रकाश की पत्नी गुड़िया घर में ही मृत पाई गई। अचानक गुड़िया की मौत से कोहराम मच गया। चीख पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गया है। महिला की मौत की सूचना पर उसके मायके से पहुंचे लोग जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को संभालने में जुटी रही। मृतका के मायके से आए लोगों का आरोप है कि काफी दिनों से घर में विवाद चल रहा था। प्रभारी निर...