महाराजगंज, सितम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित एक मैरेज हाल एवं राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज में आयोजित नवरात्र महोत्सव में महिलाओं ने डांडिया व गरबा नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया। मैरेज हाल में आयोजित गरबा कायर्क्रम का शुभारंभ नपा पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान एवं पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने की। वहीं राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से डांडिया एवं गरबा नाइट का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर युवतियों ने टोली बनाकर डांडिया डांस की और भक्ति गीतों पर माता के जयकारे लगाए। महिलाओं ने माता की आराधना में गरबा किया और विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक गुड्डू खान ने बताया कि नवरात्र में गरबा खेलने की परंपरा काफी पुरानी है। नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा को...