महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसान नेता एडवोकेट नागेंद्र प्रसाद शुक्ल ने शंख बजाकर दोबारा आंदोलन की शुरुआत कर दी। शुक्ला इसके पूर्व करीब डेढ़ महीने तक उपनिबंधक के कार्य प्रणाली की जांच व निलंबन की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं। उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया था। अधिवक्ता ने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक उपनिबंधक द्वारा किए गए अनियमितताओं की जांच कर निलंबित नहीं कर दिया जाता। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल से भी मिलकर मामले से अवगत कराया गया है। विभागीय जांच का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है। कहा कि नौतनवा रजिस्ट्री कार्यालय में अनियमितताओं का बोलबाला है। इसकी जांच कराकर क...