महाराजगंज, जनवरी 17 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील के अधिवक्ता शुक्रवार को तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र एसडीएम को सौंप कर एक अधिवक्ता के भाई द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में कोई गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। चेतावनी दी कि अतिशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। अधिवक्ता संगठन का कहना है कि नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले तहसील के अधिवक्ता के भाई द्वारा गांव के कुछ लोगों पर अपहरण एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। जबकि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है। बावजूद पुलिस कार्रवाई में हीला हवाली कर रही है। इसको लेकर अधिवक्ताओ...