महाराजगंज, सितम्बर 19 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसान नेता अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का बेमियादी आंदोलन चल रहा है। अधिवक्ता ने गुरुवार को तहसील परिसर में उप निबंधक की शव यात्रा निकाली। इसके बाद तहसील परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बन गया। उप निबंधक का पुतला जलाने से पहले सूचना पर पहुंची पुलिस ने नागेंद्र शुक्ला को मौके से हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली गई। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारी के बीच नोंकझोक की स्थिति बनी रही। अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला पिछले कई महीनों से उपनिबंधक के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि उपनिबंधक कार्यों में भारी अनियमितता कर रहे हैं और साथ ही राजस्व की भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। अनशन पर बैठे नागेंद्र शुक्ला गुरुवार की सुबह उपन...