महाराजगंज, जनवरी 29 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस को मंगलवार से चार दिनों के लिए रेल प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री मंगलवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन के निरस्त की सूचना के बाद उनमें अफरा-तफरी मची रही। लोग मजबूर होकर प्राइवेट वाहनों को अधिक किराया देकर रवाना हुए। ट्रेन निरस्त के बाद नौतनवा रेलवे स्टेशन चौराहे पर भी प्राइवेट वाहनों के इंतजार में बड़ी संख्या में यात्री खड़े रहे। नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस नौतनवा रेलवे स्टेशन से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन दोपहर 3 बजे रवाना होती है। रेल प्रशासन ने घने कोहरे को कारण बताते हुए 31 जनवरी तक के लिए ट्रेन को निरस्त कर दिया। कड़ाके की ठंड में काफी दूर-दूर से लोग समय से अपनी मंजिल पहुंचने के लिए ट्रेन पकड़ने रेलव...