महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा से शाम 6.55 पर गोरखपुर के लिए आखिरी पैसेंजर ट्रेन चौथे दिन शुक्रवार को भी निरस्त रही। ट्रेन निरस्त होने से मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट वाहनों का इंतजार और महंगा किराया देकर अपने मंजिल तक किसी तरह पहुंच रहे हैं। मुसाफिरों को सबसे मुश्किलों का सामना उसे समय करना पड़ रहा है। जब तैयार होकर ट्रेन के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं और अचानक सूचना ट्रेन निरस्त की मिलती है तो लोगों में हड़बड़ी मच जा रही है। 55071 नकहा जंगल से 2.50 पर चलकर नौतनवा शाम करीब 5.15 बजे पहुंचती है। लेकिन पिछले चार दिनों से ट्रेन के पहिए पर ऐसा ब्रेक लगा है कि वह रात करीब 10 या 12 बजे नौतनवा स्टेशन पहुंच रही है। जिसके वजह से शाम 6.55 पर जाने वाली 55072 आखरी पैसेंजर ट्रेन को रेल प्रशासन को...