महाराजगंज, अक्टूबर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित गुरुद्वारे में सिख समाज ने दीपावली के दूसरे दिन बंदी छोड़ दिवस मनाया। सिख धर्म के छठवें गुरु हरगोविंद साहिब द्वारा ग्वालियर किले में बंदी बनाए गए 52 राजाओं को मुक्त कराने के उपलक्ष में बंदी छोड़ दिवस आयोजित किया जाता है। गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में मौजूद सिख समाज के लोगों ने गुरु के दरबार में मत्था टेक आशीष प्राप्त किया। सिख समाज ने दीप माला एव आतिशबाजी कर कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया। गुरबाणी के माध्यम से गुरुद्वारे के ज्ञानी ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु हरगोविंद साहिब ने न्याय, करुणा एवं भाईचारे का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि मुगल गुरु हरगोबिंद साहिब को कैद में रखना नहीं चाहते थे। जब उन्हें आजाद करने पर सहमत हुए। तब गुरु गोविंद...