महाराजगंज, जून 3 -- भगवानपुर, महराजंग,हिन्दुस्तान संवाद। कृषि उत्पादन आयुक्त के विशेष सचिव रामसहाय यादव ने नौतनवा ब्लाक के कुल पांच गांवों का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान तमाम बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं कमियां मिलने पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी को फटकार लगाते हुए उसको तत्काल सही करने के लिए निर्देशित किया। विशेष सचिव ने ग्राम पंचायत बरगदवा, देवघट्टी, परसामलिक, भगवानपुर, बड़हरा आदि गांवों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे बरगदवा पहुंचे जहां करीब तीन घंटे तक विकास कार्यों की गहनता से जांच-पड़ताल किए। बरगदवा में जांच के दौरान परिषदीय विद्यालय, सार्वजनिक शौचालय, पंचायत भवन, पशु अस्पताल, पीएचसी, आंगनबाड़ी केन्द्र, जलजीवन मिशन आदि का बारीकी से अवलोकन किया। गर्भवती महिला क...