सीवान, जुलाई 26 -- नौतन,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के बरईपट्टी गांव के हफीज मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह बारिश के दौरान घर के छत पर गई युवती के ऊपर ठनका गिर गया। जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृत बरईपट्टी गांव निवासी भोला पड़ित की पुत्री नेहा कुमारी थी। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की सुबह जोरदार बारिश हो रही थी। उसी दौरान नेहा घर के छत पर नाली साफ करने गई हुई थी। उसी दौरान अचानक से तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली कड़की तथा बिजली उसके छत पर गिरी। जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि...