सीवान, जून 12 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बांका मोड स्थित चिंतमठ मध्य विद्यालय के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद जहां आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा व प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की, जहां से पुलिस को एक खोखा बरामद किया। ग्रामीणों की मानें तो करीब तीन बजे दिन में बाइक सवार 04 अपराधी चितमठ मध्य विद्यालय आ धमके। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों द्वारा फायरिंग वर्चस्व की लड़ाई में की गई है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाश नौतन की तरफ़ से आए। अपराधियों द्वारा एक ...