सीवान, अक्टूबर 9 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड के रामगढ़ बलवा नब्बे आरडी गंडक नहर के पानी में बुधवार की सुबह लोगों ने एक बड़ी मछली देखी गई। जिसके बाद मछली को देखने के लिए नहर के बांध पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। पहले तो लोगों ने नहर के पानी में मगरमच्छ के आने की बात कही। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लेकिन जहां नहर में जहां पर पानी कम था, वहां पर लोगों ने गौर से देखा तो किसी बड़ी मछली के आने की बात बताई गई। देखते ही देखते नहर पुल व उसके आसपास मछली को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। नहर में पानी कम होने के वजह से मछली साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। उसी दौरान गांव के कुछ युवकों द्वारा नहर के पानी में जाल फेंक कर उसे पकड़ लिया गया। बाद में नहर के पानी में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...