पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में शुक्रवार की शाम में तालाब में डूब जाने से 45 वर्षीय किसान दशरथ सिंह की मौत हो गई है। वे नावाडीह गांव के निवासी थे और खान की फसल देखने के लिए खेत की ओर गए थे। नौडीहा बाजार थाना की पुलिस शनिवार की सुबह में तालाब से शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों को सौंप दिया है। नौडीहा बाजार थाना की पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में तालाब में डूब जाने से मौत होने की आशंका है। परिजनों ने शुक्रवार की शाम तक आवेदन नहीं दिया गया है। मृतक के भाई पवन सिंह ने बताया कि दशरथ सिंह गांव में रहकर खेती-बारी करते थे। शुक्रवार को दोपहर के बाद वे खेत की ओर फसल देखने गए थे। देर शाम तक नहीं लौटने पर उनकी काफी खोजबीन की गई ...