पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत नौडीहा गांव में रविवार को उपायुक्त समीरा एस ने बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) का उद्घाटन किया। 60 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता वाला यह समग्र बीआरसी, महिला उद्यमी सुमित्रा देवी के नेतृत्व में संचालित होगा। इसे प्रधान और जेएसएलपीएस के संयुक्त सहयोग से स्थापित किया गया है, जो जिले में ऐसे मॉडलों के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन कार्यक्रम में उपायुक्त ने जिले में और अधिक बीआरसी स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने घोषणा की कि जिले में एक ऑर्गैनिक स्टोर खोला जाएगा, जहां एफपीओ और बीआरसी से तैयार कृषि उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि किसानों को बेहतर बाजार मूल्य मिल सके। उपायुक्त ने प्रधान के इंटीग्रेटर प्रेम शंकर, जेएसएलपीएस के ...