पलामू, अप्रैल 22 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सह समाजसेवी प्रशांत किशोर ने मंगलवार को नौडीहा प्रखंड में लघु सिंचाई विभाग की 48 लाख की लागत से बनने वाले चेक डैम का पंचायत प्रतिनिधियों के साथ शिलान्यास किया। पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के चराई-2 पंचायत अंतर्गत खराड गांव में लघु सिचाई विभाग से दहवाही नाला पर बनने वाली पक्की चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि 46 लाख की लागत से बनने वाले इस चेकडैम के माध्यम से अगर हम जल संचयन कर ले तो यह किसानों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की यह सोच है कि राज्य तभी विकास करेगा जब यहां के किसान खुशहाल होंगे। मौके...