लखनऊ, मार्च 18 -- कुबहरा गांव में नौटंकी मंचन के दौरान गाने की फरमाइश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक दबंग ने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को लाठियों से पीटकर जख्मी कर दिया। कुबहरा गांव में रविवार रात मेले में नौटंकी मंचन के दौरान गाने की फरमाइश को लेकर विशाल और नीरज के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि नीरज ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर विशाल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। एसओ विवेक चौधरी ने बताया कि विशाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...