गंगापार, अगस्त 17 -- क्षेत्र के मालक चतुरी गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मेला एवं नौटंकी देखने शनिवार रात जा रहे किशोर को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। किशोर की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रयागराज- प्रतापगढ़ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे डीपीसी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने ग्रामीणों को समझाते हुए मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घंटों बाद जाम खुलने पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चौधरी गांव निवासी 16 वर्षीय आनंद कुमार पटेल पुत्र राममूरत पटेल शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे गांव में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव के पर्व पर मेला एवं नौटंकी देखने जा रहा था। प...