नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- एशिया कप के मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अब मुल्क के संचार मंत्री ने मैच के बाद खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि पड़ोसी कभी सैन्य मैदान में नहीं जीत सकता। खास बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था। जियो न्यूज के अनुसार, मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार को कहा, 'एक देश जो पूरी तरह से नैतिक रूप से दिवालिया है और जिसके पास कोई मूल्य नहीं हैं, वो हमेशा जब सैन्य मैदान में नहीं जीत पाता, तो स्पोर्ट्स में ऐसी नौटंकी करता है।' उन्होंने कहा, 'वो क्रिकेट का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।' इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी जिक्र ...