अंबेडकर नगर, जून 27 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। नौजवान भारत सभा की जिला इकाई ने परिषदीय विद्यालयों के विलय किए जाने, विद्युत दरों में वृद्धि तथा निजीकरण के खिलाफ आलापुर तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को सौंपा। नौजवान भारत सभा के इकाई प्रभारी मित्रसेन ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के विलय करने के निर्णय से सामाजिक असमानता की जमीन तैयार होगी। शिक्षा किसी भी बच्चे का बुनियादी अधिकार होता है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि समाज में जन्म लेने वाले हर बच्चे को सर्वांगीण विकास का अवसर मिले, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आता हो। निजी स्कूलों को बढ़ावा देने और सरकारी स्कूलों का विलय कर दिए जाने से प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की एक बड़ी आबादी के सा...