महाराजगंज, जून 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि सहज सेवा केंद्र, जन सेवा केंद्र एवं इनफॉरमेशन सेंटर के नाम पर छात्रों और नौजवानों से लूट की जा रही है। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में लिखा है कि आनंदनगर स्थित एक इनफॉरमेशन सेंटर द्वारा विगत दिनों एक छात्र से आपार कार्ड आईडी डाउनलोड करने के लिए 100 मांगा गया। पैसे नहीं देने पर जबरन छीन लिया गया। इस तरह की घटनाएं आए दिन पूरे जनपद में हो रहे हैं। छात्रों द्वारा इस तरह के जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आईडी डाउनलोड कराने एवं अन्य तमाम कार्यवाही में शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, जय...