गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम। सिविल लाइन के स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के परिसर में प्रत्येक माह के पहले रविवार को अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता अनिल यादव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय गान के साथ देश भक्ति के नारे लगाए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही हमें आज़ादी प्राप्त हुईं है। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना बहुत जरूरी है। सभी का ध्येय ज्यादा से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना होना चाहिए। देश की संप्रभुता को बनाए रखने के लिए देश के नौजवानों में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। समिति अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानि...