फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जिले के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी। योगी सरकार की इस योजना के तहत जनपद में सेवा एवं उद्योग क्षेत्र की 162 इकाइयां स्थापित की जाएगी। जिसके लिए बेरोजगार युवाओं को बैंक लोन एवं सरकारी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जनपद में बेरोजगार नौजवानों के भविष्य को संभालने का काम करेगी। इस स्कीम के तहत जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी इकाइयों की स्थापना आसानी से कर सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को सर्विस सेक्टर की इकाई स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये तक का बैंक लोन मिल सकेगा। इसी तरह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करनेके लिए 25 लाख रुपए तक बैंक लोन उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध ...