गिरडीह, सितम्बर 10 -- बगोदर, प्रतिनिधि। इंकलाबी नौजवान सभा का दूसरा प्रखंड सम्मेलन मंगलवार को बगोदर में आयोजित हुआ। बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। नाइजर में अपह्वत बगोदर के पांच प्रवासी श्रमिकों का अबतक किसी तरह का सुराग नहीं मिलने पर युवाओं में नाराजगी देखी गई। अपह्वत प्रवासी श्रमिकों की सकुशल रिहाई करने और प्रवासी श्रमिकों के हित के लिए केंद्रीय कानून बनाए जाने की मांग की गई। साथ ही सांप्रदायिक उन्माद व नफरत के खिलाफ नौजवानों के भाईचारा और एकता को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा अपह्वत प्रवासी श्रमिकों की सकुशल रिहाई को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आजादी, अधिकार, अभिव्यक्ति, शिक्षा और रोजगार के सवाल पर श्रीलंका, बांग्लाद...