पूर्णिया, मई 18 -- बनमनखी, संवादसूत्र। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के बाद नौजवानों का देशप्रेम सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। नौजवानों का देशप्रेम सोशल मीडिया पर ही नहीं उनके खून में भी दिखनी चाहिए। उक्त बातें एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि युवा अपने भीतर देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें तथा देश की खातिर कुर्बान होने के लिए अपने आप को हमेंशा तैयार रखें। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने संबोधन में कहा कि हम राजनीतिक लोग हैं। अलग-अलग दलों से आते हैं परंतु जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं। अपने देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में बिहार एवं देश के जिन जवानों ने अपनी शहादत दी है उन्हें हम श्रद्धांजलि अर्पि...