एटा, अप्रैल 8 -- थाना क्षेत्र के गांव नौजरपुर जाने वाले पिदौरा-नौजरपुर मार्ग पर लगे अहीर रेजीमेंट का प्रतीकात्मक साइनबोर्ड रविवार रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया, जिससे क्षेत्र में यादव समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। आक्रोशित लोगों ने थाना पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने को मांग की है। पिदौरा-नौजरपुर मार्ग पर लगे साइनबोर्ड पर भगवान श्रीकृष्ण का नाम, ग्राम नौजरपुर का मार्ग अंकित था। यह बोर्ड यादव समाज के वीर शहीदों और सांस्कृतिक प्रतीकों का प्रतिनिधित्व करता था। रविवार रात्रि लगभग 8 बजे कुछ व्यक्तियों ने इस बोर्ड को काटकर हटा दिया गया। घटना में कथित रूप से डॉ. सिद्धार्थ (नगला कलुआ), हुकुम सिंह (खलीलगंज), रामू, राजेन्द्र सिंह, मानपाल सिंह, आकाश, मदन लाल, और हिरदेश के नाम सामने आये हैं। घटना की सूचना पर क्षेत्र के यादव समाज में भारी रोष व्याप...