मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ। नौचंदी मैदान में लगे अशोक स्तंभ को शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। रविवार सुबह जब इसका पता लगा तो मौके पर भीड़ जुट गई। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। कैलाशपुरी चौकी इंचार्ज की तरफ से अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नौचंदी मेला मैदान में अशोक स्तंभ के साथ कई महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं। रविवार सुबह यहां से गुजर रहे लोगों ने देखा अशोक स्तंभ गिरा हुआ है। लोगों ने विरोध जताया। कुछ देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की...