मेरठ, जून 27 -- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक नौचंदी मेले के समापन पर मां दुर्गा मंदिर में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धा, भक्ति और संगीत के इस दिव्य संगम ने श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभूति से सराबोर कर दिया। इस शुभ अवसर पर राजीव राज चान्दना पार्टी द्वारा माता रानी का गुणगान करते हुए भजनों की मधुर प्रस्तुति दी गई, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। भक्ति रस में झूमते श्रद्धालुओं ने माता रानी की आराधना में अपनी आस्था को समर्पित किया। मुख्य पूजन अमित शर्मा व डोली शर्मा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। पूजन में मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधियों का पालन करते हुए देवी मां का आह्वान किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंदिर परिसर में गूंजती "जय माता दी" की आवाज़ें और दीपों की रोशनी ने इस रात को अविस्मरणीय बना दिया। मा...