बहराइच, नवम्बर 27 -- बहराइच, संवाददाता । शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर इस्लामिक कैलेण्डर के हर माह पहले गुरूवार को नौचंदी मेले का आयोजन होता है। गुरूवार को नौचंदी मेले में शामिल होने को बुधवार की शाम से ही जायरीनों के जत्थे पहुंचने लगे। भारी भीड़ के मद्देनजर गुरूवार को यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। मेले में सजी दुकानों पर जमकर खरीद फरोख्त हुई। बच्चों ने भी विभिन्न मनोरंजन के स्टालों पर लुत्फ उठाया। शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद जायरीनों की वापसी का सिलसिला शुरू होगा। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर अंदरूनी शाही मस्जिद में शाही इमाम मौलाना अरशदुल कादरी ने फजिर की नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ कराई। इसके पश्चात मौलाना मोइनुद्दीन कादरी व उलमा ए किराम की ओर से कुरानख्बानी का दौर शुरू हुआ। दूसरी ओ...