मेरठ, जून 25 -- नौचंदी मेले में गुब्बारे बेचने आए राजस्थान के परिवार की दो साल की बच्ची को मंगलवार रात कारोबारी की कार ने रौंद दिया। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। देररात मुकदमा दर्ज कराया गया। सीसीटीवी कैमरों से जांच की जा रही है कि हादसे के समय कार कौन चला रहा था। दौसा निवासी जयवीर और उनका परिवार खानाबदोश हैं। बुजुर्ग मां कन्ना देवी, पत्नी सविता और बच्चों के साथ जयवीर 26 मई को नौचंदी मेले में आए थे। परिवार के लोग गुब्बारे और खिलौने बेचते हैं। मंगलवार रात करीब 10.30 बजे जयवीर की दो साल की बेटी काजल यहां कार शोरूम के पास सड़क किनारे दादी के साथ गुब्बारे बेचने को बैठी थी। इसी दौरान राघव कुंज कॉलोनी निवासी कारोबारी सुमित मित्तल की इको-स्पोर्ट कार ने काजल को ...