मेरठ, मई 27 -- ऐतिहासिक मेला नौचंदी की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। पहली बार 'थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है, जिसमें जमीन ही नहीं आसमान से भी निगरानी होगी। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही ड्रोन की व्यवस्था भी तैयार की गई है। करीब 1200 पुलिसकर्मियों का मजबूत सुरक्षा घेरा रहेगा। मेले में घूमने आ रहे लोगों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया गया है। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है, जो खुराफातियों की खबर लेगी। पुलिस बल की बात करें तो 100 पुरुष दरोगा, 40 महिला दरोगा, 150 हेड कांस्टेबल, 350 कांस्टेबल, 130 महिला कांस्टेबल के अलावा पीएसी की एक कंपनी तैनात रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े इसके भी इंतजाम किए गए हैं। मेले के दृष्टिगत 20 ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां 20 ट्रैफिक दरोगा, 20 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल और 30 ट्रैफिक कांस्ट...