मेरठ, जून 17 -- मेरठ। नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में सोमवार को अभिनव ग्रुप के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर और महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस और एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच पर फैंसी ड्रेस में पहुंचे छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान आपरेशन सिंदूर पर छोटे बच्चों ने यह सिंदूर नहीं मिटने देंगे सर कभी झुकने नहीं देंगे, मेरे देश के यारों क्या कहना, हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी गानों पर छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर मंडप में मौजूद दर्शकों को तालियां बजाने पर मजब...