मेरठ, जून 23 -- मेरठ। प्रांतीय मेला नौचंदी पटेल मंडप मे रविवार को बॉलीवुड गायक गोपाल एम तिवारी और शालिनी दूबे म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मेला समिति सदस्य नरेन्द्र राष्ट्रवादी, राकेश गौड़, नासिर सैफी, नगर निगम से जितेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोपाल एम तिवारी और शालिनी दूबे ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। शालिनी दूबे ने ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर है, सत्यम शिवम सुंदरम गीत की प्रस्तुति दी। एक हसीना थी एक दिवाना था, तेरी मिट्टी मे मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां, ओ माही, तुम ही हो तुम ही आना, मेरे रश्के कमर तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलायी मज़ा आ गया, दिवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा गानों की प्रस्तुति से समा बांधे रखा। ग...