बागपत, जून 11 -- कस्बे के बडागांव मार्ग पर मंगलवार सुबह एक ट्रेक्टर की कार से भिडंत हो गई। कार के परखच्चे उड गए, उसमें सवार सांकरौद के परिवार के एक दम्पत्ति, दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। सांकरौद गांव का सलीम अपनी पत्नी शमां, पुत्र इवेंन और एलेन, साले नदीम और साली सानिया के साथ सोमवार की शाम कार से मेरठ नौचंदी मेला देखने गए थे। मंगलवार की अल सुबह वे सभी वहां से वापस लौट रहे थे। खेकड़ा बड़ागांव मार्ग पर एक पब्लिक स्कूल के पास उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाल और पुलिस को सूचना दी। ट्रैक्टर चालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो ग...