मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- बुधवार सुबह नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला यात्री ने धारदार वस्तु से अपनी कलाई काट ली। खून बहता देख यात्रियों ने शोर मचाया और मुजफ्फरनगर स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला द्वारा हाथ की नस काटने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। खून बहता देख यात्रियों ने मुजफ्फरनगर स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला द्वारा बताया गया कि वह मेरठ से अपने घर सहारनपुर जा रही थी और वह पीजीआई पिलखनी में गाइनाकोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शादी 2003 में छपार थाना क्षेत्र के गांव रेई में हुई थी, ल...