रुडकी, जुलाई 3 -- मुहर्रम के महीने में पड़ने वाली नोचन्दी जुमेरात पर गुरुवार को दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, किलकिलि साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर जायरीनों की भीड़ रही। नौचंदी जुमेरात में जायरीन बहुत मान्यता रखते है क्योंकि यह जुमेरात इस्लामी कैलेंडर के अनुसार महीने की पहली होती है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जायरीनों की भीड़ भाड़ को देखते हुए दरगाह परिसर पिपल चौक पर पुलिस बल लगाया गया था। जेबकतरों की घटनाओं को देखते हुए सादी वर्दी में भी पुलिस को दरगाह में तैनात किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...