बरेली, फरवरी 20 -- बरेली। संजयनगर के रहने वाले 18 वर्षीय पवन कुमार नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर बरेली जंक्शन पर गंभीर रूप से घायल हो गए। वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से रेल ट्रैक पर गिरे। जिससे एक उनका पैर भी ट्रेन के पहिए के नीचे आने से कट गया। जीआरपी आरपीएफ ने जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है। वह प्रयागराज से बरेली आ रहे थे। उनके साथ परिवार के भी लोग थे। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह कहना है, गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की घटना है। घायल यात्री को जिला अस्पताल में एंबुलेंस से इलाज को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...