बुलंदशहर, फरवरी 17 -- प्रयागराज से लौट रही नौचंदी एक्सप्रेस के एसी कोच पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंक दिया। शीशा टूटने से रिटायर्ड विजिलेंस अधिकारी घायल हो गए। पत्थर लगते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। जिसकी सूचना यात्रियों ने कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और पत्थर मारने वाले शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में बुलंदशहर आरपीएफ में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि घायल यात्री को हापुड़ स्टेशन पर उतार उपचार दिया गया। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात प्रयागराज से लौट रही नौचंदी एक्सप्रेस वाया खुर्जा जंक्शन के रास्ते हापुड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन खुर्जा जंक्शन से थोड़ी दूरी पर निकली तभी किसी शरारती तत्व ने एसी कोच पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर लगते ही एसी कोच का शीशा चकनाचूर हो गय...