भभुआ, सितम्बर 19 -- परिजनों ने दोनों पीड़ित युवकों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैनपुर के नौघड़ा और भगवानपुर में दो युवकों को सांप ने डंस लिया। दोनों युवकों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। नौघड़ा में बन रहे छात्रावास के एक टेक्नीशियन को गुरुवार की रात में सांप ने डंस लिया। पीड़ित मोहनियां थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी श्यामकांत सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि नौघड़ा में वह टेक्नीशियन का काम करता है। इधर, भगवानपुर में घर के पास में रखे पौधा के गैबियन को हटाने के दौरान युवक को सांप ने डंस लिया। यह घटना शुक्रवार को हुई। पीड़ित भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी नागेंद्र मल्लाह का 21 वर्षीय पुत्र सुदाम...