भभुआ, मई 7 -- भेड़ को चराने के लिए लेकर गया था भगवानपुर के नौगढ़ मौजा में चमक व गरज के साथ हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से हुई घटना (पेज तीन) भगवानपुर/रामपुर, हि.टी.। भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ मौजा में बुधवार की दोपहर ठनका गिरने से एक भेड़ पालक की मौत हो गई। मृतक सुदर्शन पाल बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी मीनू पाल का पुत्र था। सुदर्शन नौगढ़ मौजा में भेड़ को चरा था। इसी दौरान गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हुई। वह बारिश में भींगने से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे चला गया। थोड़ी ही देर में ठनका गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। भेड़पालक की मौत की सूचना पर वहां काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक के शव की पहचान करने के लिए घटना स्थल पर बेलांव व भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे। काफी देर बाद उसकी शिनाख्त हो सकी। भगवानपुर थानाध्यक्ष प्र...